हाजीपुर. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग का बिहार सरकार के गृह विभाग अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक एसआई पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा होनी है. जिले में 18 और 21 जनवरी को कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित है, जिसमें 16 हजार 973 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन को लेकर डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी विक्रम सिहाग की संयुक्त अध्यक्षता में जॉइंट ब्रीफिंग हुई. बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जिले में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना द्वारा विज्ञापन संख्या-05/2025 के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी रविवार एवं 21 जनवरी बुधवार को जिले के चिन्हित परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा. जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर 16 हजार 973 अभ्यर्थी दो पालियों में आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए तीन-स्तरीय व्यवस्था के अंतर्गत दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. इसी प्रकार जोनल दंडाधिकारी के साथ भी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त उड़नदस्ता दल में भी दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि परीक्षा की सतत निगरानी हो सके और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के रूप में विभागीय जांच के अपर समाहर्ता एवं श्रम अधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा के लिए अपर समाहर्ता को नोडल पदाधिकारी एवं परीक्षा समन्वयक बनाया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की तैनाती सहित आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है. साथ ही परीक्षा में नियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहकर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेंगे. जिला प्रशासन परीक्षा को पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

