22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में छापेमारी कर जब्त किये 15 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग

सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ नगर परिषद ने चलाया अभियान, अभियान के दौरान वसूला गया 21 हजार 500 रुपये जुर्माना

हाजीपुर. शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के कैरी बैग पर वैन लगाने तथा अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन ने सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान नगर परिषद प्रशासन की तीन टीम शहर के रामाशीष चौक से लेकर त्रिमूर्ति चौक तथा गांधी चौक से सदर अस्पताल गेट तक सड़क के दोनों किनारे नाला एवं सड़क किनारे सजे दुकानों में जांच की गयी. जांच के दौरान अधिकारियों ने 15 किलाेग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया है. अभियान के दौरान प्लास्टिक कैरी बैग के साथ पकड़े गये दुकानदार से 21 हजार 250 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. इसके साथ ही नगर परिषद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क पर दुकान लगाने तथा मार्ग अवरुद्ध करने वाले स्ट्रीट वेंडरों से 17 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल की. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के निर्देश पर सोमवार को शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग तथा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान शुरु होते ही शहर में खासकर स्ट्रीट वेंडरों में हड़कंप मच गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अभियान को लेकर नगर परिषद के पदाधिकारियों की तीन टीम बनायी गयी थी. टीम में नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला रामाशीष चौक से सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर अभियान चला रहे थे. वहीं सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी को टीम के साथ अनवरपुर चौक से गांधी चौक की ओर तैनात किया गया था. इसके साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मोहित अभिषेक त्रिमूर्ति चौक से अस्पताल रोड में अभियान चलाया जा रहा था. सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग पर लगेगी पूरी तरह बैन कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग को पूरी तरह बैन लगाने के लिए नगर परिषद प्रशासन लगातार अभियान चलायेगी. इसके लिए विशेष तौर पर अभियान चलाने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है. सोमवार को शहर के रामाशीष चौक से लेकर स्टेशन चौक, अनवरपुर चौक, गांधी चौक, त्रिमूर्ति चौक, अस्पताल रोड में सदर अस्पताल गेट तक अभियान चलाया गया है. अभियान के दौरान दुकानों में जांच की गयी है. जिन दुकानदारों के पास से प्लास्टिक कैरी बैग बरामद हुए है उनसे जुर्माना वसूल करने के साथ ही प्लास्टिक बैग को जब्त कर लिया गया है. इस दौरान 21500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. नगर परिषद ने अतिक्रमण कारियों पर भी कसा शिकंजा बताया गया कि नगर परिषद प्रशासन ने शहर के विभिन्न मार्गों पर अभियान चला कर दुकान के आगे नाला एवं सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह सभी दुकानदारों को नगर परिषद की ओर से नोटिस दिया गया था. नोटिस मिलने के बाद भी शहर के कुछ दुकानदार दुकान के आगे अवैध रूप से दुकान का सामान सजाते देखे गये है. नगर परिषद प्रशासन वैसे दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरु कर दी है. अभियान के पहले दिन अतिक्रमण हटाओ दस्ता ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 17 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें