महुआ.
महुआ थाना परिसर में अंचल कार्यालय के आरओ की उपस्थिति में जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया. इस मौके पर अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. शनिवार की शाम को लगभग 1300 लीटर जब्त शराब को जेसीबी की मदद से विनष्ट किया गया. इस दौरान आरओ रौशन कुमार, थानाध्यक्ष राजेश रंजन, अपर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, मालखाना प्रभारी सह सब इंस्पेक्टर देवीशंकर द्विवेदी, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार तथा एएसआइ धनजी चौधरी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

