हाजीपुर. जिले में बहुत जल्द 130 आंगनबाड़ी सेविका और 350 आंगनबाड़ी सहायिकाओं की बहाली होगी. ये बातें डीएम यशपाल मीणा ने दर्जनों विभागों की समीक्षा के दौरान कहीं. मुख्य सचिव स्तर की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक के तुरंत बाद डीएम ने ग्रामीण विकास, नगर विकास, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग सहित दर्जनों विभागों की समीक्षा की. समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में 130 आंगनबाड़ी सेविका और 350 आंगनबाड़ी सहायिका की बहाली होनी है. डीएम ने निदेश दिया कि बहाली की प्रक्रिया एक महीने में पूर्ण कर ली जाए.अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सेंदुआरी पंचायत में सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास का निर्माण होगा. इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है. डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को इसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया.डीएम ने पदाधिकारी को कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोग्राम है और इसमें सभी पदाधिकारी प्रतिदिन कार्यक्रम में जाएं तथा महिलाओं की आकांक्षाओं को सूचीबद्ध एवं सही ढंग से श्रेणीबद्ध कर आवश्यक कार्रवाई करें. इसी तरह डा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान में भी 22 सेवाओं का लाभ देने हेतु सभी अनुसूचित जाति जनजाति टोला में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. डीएम ने निदेश दिया कि पदाधिकारी विशेष शिविरों में अवश्य जाएं और उसके उद्देश्य को सिद्ध करें. इन्होंने कहा कि ‘आपका शहर, आपकी बात’ भी सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसमें भी तत्परता से स्थानीय समस्याओं को दूर किया जाये. बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह के साथ डीपीओ आइसीडीएस, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक, बल संरक्षण सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

