हाजीपुर . स्वच्छता सर्वेक्षण में हाजीपुर शहर को नंबर वन बनाने के लिए नगर परिषद हाजीपुर पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी मानकों पर खरा उतरने के लिए माइक्रो प्लान के तहत काम किया जा रहा है. एक ओर जहां शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है, वहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सर्वेक्षण में भाग लेकर अपना फीडबैक देने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. नगर परिषद के इन प्रयासों का सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता का ही नतीजा है कि फीडबैक देने में हाजीपुर नगर परिषद नंबर वन बना हुआ है. रविवार की शाम तक हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के 10,994 लोग स्वच्छता सर्वेक्षण के सिटीजन फीडबैक में शामिल हो चुके थे. वहीं, लालगंज नगर परिषद में 1,659, महनार नगर परिषद में 1,549 तथा महुआ नगर परिषद क्षेत्र के 610 लोगों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना फीडबैक दिया है. स्वच्छता सर्वेक्षण सिटीजन फीडबैक का कार्य 31 मार्च तक चलेगा. शहरवासी नगर निकाय के वेबसाइट पर या एप डाउनलोड कर अपना सुझाव दे सकते हैं.
साफ-सफाई के साथ करायी गयी वाल पेंटिंग
स्वच्छता सर्वेक्षण में हाजीपुर को नंबर वन बनाने की कवायद में जुटा नगर परिषद प्रशासन कूड़ा-कचरा उठाने के साथ ही जगह-जगह आकर्षक वाल पेंटिंग कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है. इसके अलावा सिंगल-यूज प्लास्टिक पर कारगर तरीके से रोक लगाने के लिए नगर परिषद की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों के बीच जूट के थैले वितरित किए जा रहे हैं. नगर परिषद के कर्मी मोबाइल पर क्यूआर कोड के माध्यम से शहर की स्वच्छता से संबंधित फीडबैक भी ले रहे हैं.सभी के सहयोग से स्वच्छता में नंबर वन बनेगा हाजीपुर
नगर परिषद हाजीपुर की सभापति संगीता कुमारी ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ उसे साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर परिषद दिन-रात काम कर रहा है. आम लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की जा रही है. स्वच्छता कैलेंडर के साथ जूट के थैले वितरित किए जा रहे हैं. स्वच्छता कैलेंडर में लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग इकट्ठा करने, उसे खुले में न फेंकने और कचरा उठाने वाले को देने की जानकारी दी गयी है. साथ ही, जनता की शिकायत सुनने और उसके समाधान के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-419-0608 जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है