चेहराकलां. कटहरा थाना क्षेत्र के मंसूरपुर हलैया गांव में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन के समीप एक बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से एक लाख 70 हजार रुपये की लूट लिया. घटना गुरुवार को की सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है. बताया गया कि सीएसपी संचालक बैंक से रुपये लेकर केंद्र पर जा रहा था, इसी दौरान महुआ – मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर घटना हुई. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ संजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष हेमंत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. घटना के संबंध में सीएसपी संचालक ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर रुपये की बरामदगी व बदमाशों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है. बताया गया कि सीएसपी संचालक मुकेश कुमार महतो चपैठ गांव का रहने वाला है. वह मुस्तफापुर चौक पर ग्रामीण बैंक शाखा कटहरा से संबद्ध ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. सुबह करीब 11 बजे ग्रामीण बैंक कटहरा से होकर अपनी बाइक से सीएसपी केंद्र परजा रहा था. इसी दौरान नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन मंसूरपुर हलैया के समीप बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर बैग में रखे एक लाख सत्तर हजार रुपये और लैपटॉप लूट कर भाग निकला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गयी है. बताया गया कि बदमाश को रुपये लूटने के बाद मुख्य मार्ग को छोड़कर गांव की तरफ भागते देखा गया है. एसडीपीओ संजीव संजीव कुमार ने बताया कि चौक -चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

