गोपालगंज. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करीब सात साल बाद मंगलवार को अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे हैं. लालू यादव की पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव भी साथ मौजूद हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे लालू यादव की खुशी का ठिकाना नहीं है. फुलवरिया पहुंचते ही सबसे पहले लालू प्रसाद गांव के मंदिर में पहुंचे और माता के दरबार में हाजिरी लगाई. इससे पहले लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव के साथ थावे मंदिर पहुंचे थे और माता भवानी से देश और प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की. थावे से रवाना होने के बाद लालू अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले अपने गांव के दुर्गा मंदिर पहुंचे, यहां भी लालू ने पत्नी और बेटे के साथ माता के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान लालू की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मंदिर के बाहर मौजूद रही. गांव पहुंचकर लालू यादव काफी खुश नजर आए.
लेटेस्ट वीडियो
पत्नी और बेटे के साथ फुलवरिया पहुंचे लालू प्रसाद, सबसे पहले गांव के मंदिर में लगाई हाजिरी
लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव के साथ थावे मंदिर पहुंचे थे और माता भवानी से देश और प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की. थावे से रवाना होने के बाद लालू अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले अपने गांव के दुर्गा मंदिर में मत्था टेका.
By Ashish Jha
Modified date:
By Ashish Jha
Modified date:
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.
- Tags
- Bihar news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

