8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौली में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दूसरा गोरखपुर में इलाजरत

बरौली. थाना क्षेत्र के बड़ा बढेयां गांव में शनिवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया.

बरौली. थाना क्षेत्र के बड़ा बढेयां गांव में शनिवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया. उसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. दोनों युवक कलकलहां टोला बढेयां के बताये गये हैं. घायल युवक का नाम प्रिंस कुमार है जबकि मृत युवक उमा भगत का 25 वर्षीय पुत्र राजकपूर भगत है. घटना के संबंध में बताया गया है कि दोनों युवक बाइक से देर शाम बनकट महावीरी अखाड़ा का मेला देखकर आ रहे थे. अभी वे बड़ा बढेयां के पनहेरी टोला तक आये थे तभी सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप गाड़ी से उनकी टक्कर हो गयी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजकपूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि प्रिंस कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. उधर पिकअप चालक अपनी पिकअप को लेकर भाग गया. ग्रामीणों ने दोनों को सीएचसी बराैली पहुंचाया, जहां राजकपूर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि प्रिंस को रेफर कर दिया. फिलहाल प्रिंस का इलाज गोरखपुर में चल रहा है और उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel