उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने पड़ोसी युवक पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार, उसका पति सूरत में मजदूरी करता है और वह अपने तीन बच्चों के साथ घर पर रहती है. इसी दौरान पड़ोसी गांव का युवक बार-बार उसके घर में घुसकर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. विरोध करने पर महिला और उसके बच्चों के अपहरण व हत्या की धमकी दी जा रही थी. पीड़िता के आवेदन पर मीरगंज थाना क्षेत्र के धरनी हाता गांव निवासी अरविंद कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

