गोपालगंज. एससी व एसटी थाने से दर्ज एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एससी व एसटी थाना कांड संख्या में नामजद अभियुक्त कुचायकोट थाने के रामपुर माधो गांव के निवासी स्वर्गीय हरहगी यादव का पुत्र दारोगा यादव लगातार पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था. गोपनीय सूचना के आधार पर कुचायकोट थाना पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर अभियुक्त को उसके घर से विधिवत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पूरी सतर्कता के साथ मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए दारोगा यादव को हिरासत में लिया. अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एससी व एसटी कांड से जुड़े मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

