कुचायकोट. कुचायकोट के भठवा परशुराम स्थित प्राथमिक विद्यालय को स्थानांतरित किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में दो कमरे थे, जिनमें से एक की छत नौ वर्ष पहले टूट गयी थी. इसकी सूचना तत्कालीन प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी थी, लेकिन भवन नहीं बन सका. हाल ही में दूसरी छत भी गिर गयी, जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय को लीन किलोमीटर दूर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवा में शिफ्ट कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि दूरी अधिक होने से छोटे बच्चे विद्यालय नहीं जा पायेंगे. उन्होंने मांग की कि मौजूदा जमीन पर ही नया भवन बनाया जाये, इसके लिए वे अतिरिक्त जमीन देने को तैयार हैं. प्रदर्शन में उपमन्यु उपाध्याय, अतुल कुमार पांडे, ओमप्रकाश यादव, राजदेव शाह, पंकज तिवारी, सुरेश प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा, संजय बैठा, रमेश कुमार शाह, जगदंबा तिवारी, मणिकांत तिवारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

