भोरे. प्रखंड की बगहवां मिश्र पंचायत के लालाछापर पोखरे का सौंदर्यीकरण कार्य जेसीबी से कराये जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में तालाब के बीचोबीच एक जेसीबी मिट्टी को समतल करती हुई दिख रही है. यह वीडियो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि 15वीं वित्त योजना के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है. यह कार्य मजदूरों से कराना है, लेकिन जेसीबी से कराया जा रहा है. हालांकि विभाग का कहना है कि इस योजना में जेसीबी का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन वैसी जगह पर, जहां मजदूर कार्य नहीं कर सकते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है