गोपालगंज. दुर्गापूजा को लेकर शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. बाजार में केवल दोपहिया वाहन ही गुजर रहे हैं. हालांकि उन पर भी शाम से लेकर पूरी रात पाबंदी लगनी है. बाइक सवारों के चलते मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है, कहीं-कहीं दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. बाइक सवार अपनी बाइक ड्रॉप गेट के नीचे से निकाल ले रहे हैं, ऐसा न हो इसलिए सभी ड्रॉप गेट पर सुरक्षा को लेकर एक तैनाती होनी चाहिए. ये ड्रॉप गेट सेंट्रल बैंक से उत्तर, बाबू टोली, खजुरिया रोड, पायल टाॅकीज रोड, तुरहा टोली आदि में हैं, जो फिलहाल नीचे हैं लेकिन बाइक सवारों से लोगों को समस्याएं हाे रही हैं. एक तो बरौली की सड़कें संकरी है, दूसरे पंडाल और सड़क की दोनों ओर लगाये गये सजावट के पोल ने सड़क को और संकरा कर दिया है, महिला-पुरुष श्रद्धालु हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं, लेकिन बाइक सवारों के कारण जाम की स्थिति बन रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

