गोपालगंज. राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा भारत के महान योद्धा राणा सांगा को लेकर दिये गये विवादित बयान पर देश के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को हमला बोला है. गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के ऐसे लोग, जो बाबर और औरंगजेब से खुद को जोड़ रहे हैं और महाराणा प्रताप, शिवाजी राव और राणा सांगा का विरोध कर रहे हैं, उनकी मानसिकता तुष्टीकरण की है, जो देश को नुकसान पहुंचा रही है. उन्होंने कहा, भारत की मिट्टी में रहने वाले लोग भारत माता को दुख पहुंचाने की बात कर रहे हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. नित्यानंद राय ने यह भी कहा, देश की जनता ने ऐसे लोगों को सत्ता से दूर कर दिया है. अब उन्हें भ्रष्टाचार, घोटाले और अपराधियों को संरक्षण देने का मौका नहीं मिल रहा है, इसलिए वे विदेशी सुरों के साथ सुर मिला रहे हैं और विदेशी आक्रांताओं को महान मानकर उनकी पूजा कर रहे हैं. ये बहुत लज्जाजनक है और इस पर घोर आपत्ति होनी चाहिए. दरअसल समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के बाद देशभर में लोगों में आक्रोश है.
अमित शाह की जनसभा में पहुंचेंगे एक लाख कार्यकर्ता
न्यू पुलिस लाइन में 30 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की होनेवाली जनसभा में एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने का अनुमान है. रविवार को जनसभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिये. मौके पर एमएलसी राजीव कुमार, विधायक कुसुम देवी, जिला परिषद चेयरमैन सुबास सिंह, पूर्व विधायक सह प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, जिलाध्यक्ष संदीप गिरि, चंद्रमोहन पांडेय, मीडिया प्रभारी रितेश सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है