उचकागांव. मार्च माह में लंबित 120 केस का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण करने को लेकर गुरुवार को उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर को आरक्षी अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रुपये और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है. जिला मुख्यालय में एसपी की अध्यक्षता में मार्च माह में आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग के दौरान उचकागांव थाने के 537 लंबित केस को गंभीरता से लेते हुए आरक्षी अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को अगले मासिक क्राइम मीटिंग तक कम से कम 20 प्रतिशत केस का अनुसंधान पूर्ण करने का निर्देश दिया था. इस पर उचकागांव थानाध्यक्ष की देखरेख में उचकागांव पुलिस ने एक माह के अंदर थाने में लंबित 120 लंबित कांडों का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण किया. इसको देखते हुए गुरुवार को जिले में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने थानाध्यक्ष को सम्मानित किया. थानाध्यक्ष को सम्मान मिलने पर थाने में तैनात अन्य पुलिस पदाधिकारियों में भी काफी उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है