फुलवरिया. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना पर कोयला देवा गांव में छापेमारी कर नौ लीटर देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कोयला देवा निवासी मोहर्रम मियां के पुत्र भिखम मियां तथा स्व. महातम यादव के पुत्र रमाशंकर यादव के रूप में हुई है. सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. पुष्टि के बाद छापेमारी कर दोनों को मौके से दबोचा गया. तलाशी में नौ लीटर देसी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार दोनों के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

