गोपालगंज. कुचायकोट थाने के मठिया दयाराम गांव में मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मठिया दयाराम के निवासी कृष्ण कुमार पांडेय और शारदानंद पांडेय के बीच पानी गिराने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गयी. एक-दूसरे पर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया. इससे कृष्णा प्रसाद पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से शारदानंद पांडेय, पुनीत पांडेय और अमित पांडेय घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बीच-बचाव के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. कुचायकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट के विरुद्ध आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है