गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव में सोमवार को पूर्व की आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार के हुई जमकर मारपीट में 11 लोग घायल हो गये. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है. घटना में एक पक्ष से बीरा यादव, संजीत यादव, रंजीत यादव, वीरेश यादव और विशाल अमरजीत घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से चंद्रमा यादव, घनश्याम यादव, लक्षण यादव और राहुल यादव समेत अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को मांझा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, मांझा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

