फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के मजिरवा कला फक्कड़पुर दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों घायलों को भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक भोरे की ओर से मीरगंज की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वे मजिरवा कला फक्कड़पुर दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखचे उड़ गये और दोनों युवक दूर जाकर गिर पड़े. घटना की सूचना मिलते ही फुलवरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक को जब्त कर थाने ले गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है