कटेया. थाना क्षेत्र के नेहरूआ कला गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामले में दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष से रामएकबाल सिंह की पत्नी अनिला देवी ने आरोप लगाया कि 16 अगस्त की शाम पांच बजे अवशेश्वर गिरि की पत्नी सविता देवी गाली-गलौज करने लगी. अगले दिन 17 अगस्त की शाम जब वह दुकान से घर लौट रही थीं, तभी सविता देवी समेत पांच लोगों ने उन्हें सड़क से खींचकर घर में ले जाकर बुरी तरह पीटा. इस दौरान उनका मंगलसूत्र और कान की बाली भी छीन ली गयी. दूसरे पक्ष से अवशेश्वर गिरि की पत्नी सविता देवी ने आरोप लगाया कि 16 अगस्त अनिला देवी सहित चार लोग उनके दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान उनकी बेटी विनश कुमारी ने चाकू से वार किया और अनिला देवी ने उनका गले की चेन खींच ली. कटेया पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

