विजयीपुर. प्रखंड के बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार और बुधवार को डायट केंद्र के सभागार में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बसंत कुमार एवं प्रशिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. प्रशिक्षण के पहले दिन 60 और दूसरे दिन 59 बीएलओ शामिल हुए. समापन समारोह में बीडीओ ने बीएलओ से कहा कि वे निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को गंभीरता से अपनाएं. फ़ॉर्म-1 से फ़ॉर्म-19 तक की जानकारी मतदाताओं को स्पष्ट रूप से समझाएं. विशेष रूप से नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने तथा बाहरी लोगों की पहचान पर ध्यान देने को कहा गया. प्रशिक्षण में दिल्ली से प्रशिक्षित एएमएमटी अजय कुमार मिश्र, आमोद कुमार, दिनेश तिवारी, विकास गुप्ता और पप्पू यादव ने बीएलओ को निर्वाचन कार्यों की तकनीकी जानकारी दी. उन्होंने मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया, सत्यापन, फॉर्म भरने की विधि और समयबद्ध कार्यान्वयन पर विशेष जोर दिया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है