33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : पहलगाम हमले में मारे गये अधिकारी की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर पोस्ट करने के दो आरोपित गिरफ्तार

gopalganj news : हरियाणा व बिहार पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, एआइ से बनाया था अश्लील वीडियो

गोपालगंज. पहलगाम हमले में मारे गये एक अधिकारी की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में दो आरोपितों को गोपालगंज और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मांझा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तकनीक के माध्यम से अश्लील वीडियो तैयार कर उसे यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहिबुल हक और गुलाम जिलानी के रूप में हुई है. दोनों मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव के निवासी हैं. इस मामले में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि इन युवकों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये अधिकारी की पत्नी का एआइ तकनीक के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाकर ””एसएस रियल प्वाइंट”” नामक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया. इस मामले ने सोशल मीडिया और देशभर में नाराजगी पैदा की थी. हरियाणा पुलिस ने तकनीकी जांच और लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर वीडियो के स्रोत और इसके निर्माताओं का पता लगाया, तो आरोपितों का पता गोपालगंज जिले के धोबलिया गांव में चला. इसके बाद हरियाणा पुलिस की टीम गोपालगंज पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार की सुबह दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel