गोपालगंज. कुचायकोट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के पास से एक चोरी की बोलेरो के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय राय के पुत्र गोलू कुमार, शाहपुर दियारा के निवासी विनोद राय के पुत्र राहुल कुमार पिता के रूप में की गयी. पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त चोरी की बोलेरो के साथ किसी अन्य जगह भागने की फिराक में थे. गुप्त सूचना मिलते ही कुचायकोट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोलेरो समेत दोनों को धर दबोचा. फिलहाल पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है और वाहन चोरी गिरोह से जुड़ी अन्य कड़ियों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

