7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्ज से परेशान महिला ने आत्महत्या के प्रयास से नहर में लगायी छलांग

स्थानीय थाना क्षेत्र के छतु बथुआ गांव के समीप से होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर पुल से एक महिला आत्महत्या के इरादे से नहर में कूद गयी. इसे देख ग्राम पंचायत राज फुलवरिया के उपमुखिया अगस्त शर्मा, शमशाद अली तथा दीपक कुमार अपनी जान की परवाह किये बिना महिला को बचाने नहर में कूद गये. ये तीनों सुबह नहर के किनारे टहल रहे थे कि देखा कि एक महिला ने पुल से छलांग लगा दी.

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के छतु बथुआ गांव के समीप से होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर पुल से एक महिला आत्महत्या के इरादे से नहर में कूद गयी. इसे देख ग्राम पंचायत राज फुलवरिया के उपमुखिया अगस्त शर्मा, शमशाद अली तथा दीपक कुमार अपनी जान की परवाह किये बिना महिला को बचाने नहर में कूद गये. ये तीनों सुबह नहर के किनारे टहल रहे थे कि देखा कि एक महिला ने पुल से छलांग लगा दी. इसे देखते ही ये तीनों नहर में कूद गये. तीनों ने महिला को कड़ी मशक्कत से बचाकर बाहर निकाल लिया. इसी बीच फुलवरिया थाने के 112 डायल की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद पुलिस ने अपनी ही गाड़ी से आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की चिंताजनक स्थिति देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. नहर में छलांग लगाने वाली महिला बथुआ बाजार निवासी रामधनी महतों की पत्नी पानमती देवी बतायी जाती हैं. पानमती देवी का बड़ा पुत्र सेठी महतो रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचा. उसने बताया कि पांच लाख रुपये का कर्ज है. इसे मांगने के लिए प्रतिदिन कर्जदार दरवाजे पर पहुंचकर फजीहत करते हैं. इससे आजिज होकर मेरी मां पानमती देवी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. इसकी जानकारी हम सबको नहीं थी, अन्यथा हम अपनी मां को आत्महत्या करने का प्रयास नहीं करने देते. उधर, महिला को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर उप मुखिया अगस्त शर्मा, शमशाद अली तथा दीपक कुमार की हर तरफ लोग सराहना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel