सिधवलिया. महम्मदपुर स्थित एक होटल में रविवार की देर शाम गोपालगंज सदर-2 के स्थानांतरित एसडीपीओ अभय कुमार रंजन को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. वहीं नवपदस्थापित एसडीपीओ राजेश कुमार का स्वागत किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने कहा कि सिधवलिया में पदस्थापित सदर-2 के एसडीपीओ अभय कुमार रंजन का कार्यकाल बेहतर रहा. उनके कार्यकाल में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था पूरे क्षेत्र में बनी रही. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी से बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश किया. नये एसडीपीओ राजेश कुमार से उन्होंने बेहतर सेवा की उम्मीद जतायी. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखना एवं शराब माफियाओं पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता है. इस प्राथमिकता पर पुलिस पदाधिकारी खरा उतरने का प्रयास करें. मौके पर गोपालगंज सदर के एसडीपीओ प्रांजल कुमार, साइबर डिप्टी एसपी अवंतिका दिलीप कुमार, सिधवलिया थानाध्यक्ष धीरज कुमार, बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक, बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावा भारत शुगर मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

