थावे. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट थावे गोपालगंज में ह्यूमना पीपुल टू पीपुल इंडिया के सौजन्य से ‘स्पेशल पेडागॉजिकल सेशन’ का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पीरियड-9 भाषा में निपुणता के तहत एसपीएस थीम भाषा का महत्व पर आधारित था. इस अवसर पर डायट प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने भाषण, कविता, कहानी, लघु नाटक और टीएलएम (शिक्षण सहायक सामग्री) के माध्यम से भाषा के महत्व को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया. प्रशिक्षुओं की प्रस्तुतियों ने यह स्पष्ट किया कि भाषा केवल संप्रेषण का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक विकास की कुंजी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डायट प्राचार्य ने ह्यूमना पीपुल टू पीपुल इंडिया के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था डायट में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को आधुनिक विधियों और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सशक्त बना रही है. चाहे सेवा-पूर्व शिक्षक प्रशिक्षण हो, सेवा-कालीन प्रशिक्षण, विद्यालय अनुभव कार्यक्रम, पौधारोपण या डायट की सुंदरता बढ़ाने की बात हो, संस्था का योगदान प्रशंसनीय और अनुकरणीय है. कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं के साथ-साथ डायट के शिक्षक-शिक्षिकाएं और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे शिक्षण क्षेत्र में नवाचार की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है