थावे. स्थानीय प्रखंड की रामचंद्रपुर पंचायत के गवंदरी वार्ड-1 में नहर निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से पहले से बनी पुलिया तोड़ दी गयी थी, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया था. इस मुद्दे पर प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद कार्रवाई शुरू हुई. रामचंद्रपुर पैक्स अध्यक्ष अमित सिंह की पहल पर ईंट के टुकड़े और राबीश गिराकर ग्रामीणों की मदद से पुलिया को भर दिया गया. इसके बाद सड़क पर दोबारा यातायात शुरू हो गया. पुलिया बहाल होने से ग्रामीणों को आने-जाने में राहत मिली है. लंबे समय से हो रही परेशानी दूर होने पर लोगों ने पैक्स अध्यक्ष और सहयोगी ग्रामीणों के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

