बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के दिघवा दुबौली बाजार में गुरुवार को भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के समर्थन में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकियों पर की गयी सफल कार्रवाई के सम्मान में आयोजित की गयी. यात्रा का नेतृत्व पूर्व डीआइजी रामनारायण सिंह ने किया. इस दौरान 300 मीटर लंबा विशाल तिरंगा लेकर सैकड़ों लोग यात्रा में शामिल हुए. सभी के हाथों में तिरंगा और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत नारों की तख्तियां थीं. यात्रा स्टेशन चौक से प्रारंभ होकर खादी भंडार, डाक बंगला रोड, ब्लॉक रोड होते हुए पुनः स्टेशन चौक पर समाप्त हुई. पूरा बाजार भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा. इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक नरेंद्र प्रसाद सोनी, मनोज दास, प्रमोद कुमार, रिंकू कुमार, संजय कुमार पटवा, मनोज ठाकुर, मुन्ना प्रसाद, अमीत सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है