गोपालगंज. जिले में विभिन्न जगहों पर किसी ने मां की डांट-फटकार, तो किसी ने मामूली बात पर जान देने की कोशिश की. ऐसे तीन लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में घरेलू विवाद से नाराज एक युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान विजय पांडे के रूप में की गयी. वहीं, थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव में एक युवती किसी बात को लेकर नाराज हो गयी. उसने घर में रखे कीटनाशक को खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां गांव में मां की डांट-फटकार से नाराज युवक ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. वह आंबेडकर चौक पर अचेत होकर गिर गया. उसे ट्रैफिक पुलिस की मदद से तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की पहचान तुरकहां गांव के निवासी समीर हुसैन के रूप में की गयी. तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है