कटेया. कागज का बंडल थाम कर महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह एक बार फिर कटेया में सक्रिय होने लगे. कागज का बंडल थमाने वाले उचक्के खासकर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं. मंगलवार को एक महिला कटेया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर बाहर निकली. महिला पर दो उचक्कों की नजर पड़ी. दोनों उचक्काें ने महिला को अपने झांसे में ले लिया. वे महिला को कागज का बंडल पकड़ा कर 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के आसाराम भलुही गांव निवासी अनवर हुसैन की पत्नी नूरजहां खातून मंगलवार को कटेया स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी कर घर जाने के लिए बैंक के बाहर निकली. उसी दौरान दो उचक्के महिला के पीछे पड़ गये. दोनों ने महिला से कहा कि रूमाल में बंधा एक लाख रुपया है. तुम ये सारे रुपये रख लो और इसके एवज में हमें अपना 50 हजार दे दो. महिला दोनों उचक्कों के झांसे में आ गयी. महिला ने अपने 50 हजार रुपये उचक्कों को दे दिये और रूमाल में बंधे एक लाख रुपये का बंडल अपने पास रख लिया. कुछ समय बाद महिला ने जब रूमाल खोला, तो उसमें पैसे नहीं बल्कि कागज का बंडल बंधा हुआ था. यह देख वह महिला दहाड़ मारकर रोने लगी. पीड़ित महिला ने इस सारी घटना की जानकारी कटेया थाना में पहुंचकर पुलिस को दी. पुलिस महिला से लिखित शिकायत लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है