उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्रह्माइन गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर और नकद की चोरी कर ली. घटना मंकेश्वर पटेल के घर में हुई, जो विदेश में रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं. उनके परिवार के लोग गांव के घर में रहते हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात खाना खाने के बाद परिजन दो अलग-अलग कमरों में सोये थे. इसी दौरान चोर घर में घुसे और सो रहे परिजनों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद बगल के कमरे में रखे बक्से और अटैची तोड़कर लगभग आठ लाख 29 हजार 500 रुपये मूल्य के गहने व 25 हजार नकद की चोरी कर ली. चोरी गये गहनों में पुश्तैनी जेवर और बेटी की शादी के लिए खरीदे गये आभूषण शामिल हैं. सुबह करीब तीन बजे घरवालों की नींद खुलने पर जब दरवाजा खोलने की कोशिश की गयी, तो वह बाहर से बंद मिला. शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे और दरवाजा खोला. इसके बाद बगल के कमरे में बिखरे सामान देख घरवालों को चोरी की जानकारी हुई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के दौरान घर से कुछ दूरी पर नहर के किनारे चोरों द्वारा छोड़े गये बक्से, कपड़े व अन्य सामान बरामद किये गये. घर की छत से एक चाकू भी मिला है. इस मामले में पीड़िता सविता देवी के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

