गोपालगंज. मौसम ने एक बार फिर से करवट बदला है. जून तपने लगा है. सूरज की किरणें शरीर में चुभ रही हैं, जिससे हर किसी का हाल बेहाल है.
दोपहर में सूरज की रोशनी की तीव्रता रोज के मुकाबले ज्यादा गर्म हो गयी और बदन में जलन जैसा एहसास कराने लगी. सुबह से ही सूरज के तेवर गर्म दिखे और हवा बंद रही. इससे लोग उमस से बेहाल रहे. 10 कदम पैदल चलने पर सांस फूल रहे थे. शहर में पेड़ों की कमी का असर अब दिख रहा. शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज चढ़ा हुआ है. दोपहर के बाद शाम पांच बजे तक शहर में कर्फ्यू जैसा नजारा दिखा. सड़कें धूप के कारण वीरान रही. शाम पांच बजे के बाद लोग घरों से बाहर निकले.हवा के मंद पड़ने से 42 डिग्री जैसा रहा पारा
मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि जिले में तेज धूप के साथ तापमान बढ़ने और गर्मी भी बने रहने की पूरी संभावना है. इसका असर शनिवार से ही दिखायी देने लगा. हवा के मंद पड़ने के कारण अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन 42 डिग्री जैसा तापमान महसूस किया गया. जबकि, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 0.5 डिग्री ऊपर 28.2 डिग्री सेल्सियस चला गया. 6.4 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चली. जबकि, आर्द्रता 42.5% बनी रही.तीन दिनों के बाद फिर बदलेगा मौसम
बीते कई दिनों से बादलों की आवाजाही और बीच-बीच में बूंदाबांदी से लोगों को राहत महसूस हो रही थी. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय के अनुसार रविवार को जिले का तापमान 39 डिग्री और रविवार को 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. जिलों में तीन दिन बाद बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है और उसके बाद तीन दिनों तक बारिश की पूर्वानुमान है. वहीं, 10 जून तक गोपालगंज का तापमान लगातार बढ़ेगा. 10 जून तक मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विज्ञानी के अनुसार उत्तर बिहार के आसपास कोई प्रभावी मौसम तंत्र सक्रिय न होने के चलते ऐसा होगा. आगामी 3-4 दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है