गोपालगंज. सीजन में पहली बार शनिवार को सूर्यदेव दहक उठे. धरती भी धधकने लगी. दोपहर में कर्फ्यू जैसा हालात बना रहा. दिन के 10 बजते ही पछुआ हवा के झोंका के साथ गर्मी लोगों को झुलसाने लगी. सड़कों पर आम दिनों के अपेक्षा काफी कम लोग निकले. दोपहर में लोग अपने- अपने घरों में कैद दिखे. कोर्ट खुलने के कारण शहर में लोगों की आवाजाही रही, जबकि प्रशासनिक अवकाश के कारण कलेक्ट्रेट से लेकर अन्य विभागों में सन्नाटा पसरा रहा. पंखा व कुलर या एसी के थोड़े देर बंद होते ही लोग व्याकुल हो जा रहे थे. छतों से पंखा भी गरम हवाएं देने लगा. सीजन में पहली बार धरती के धधकने से देर शाम तक बाइक व साइकिल से सड़कों पर चलने वालों को गर्मी का अहसास हुआ. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अब झुलसाने वाली गर्मी लोगों को सतायेगी. इससे मई-जून वाली गर्मी का एहसास होगा. हालांकि, अभी लू की स्थिति नहीं है.
अब रात का मौसम भी होगा गर्म
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के मुताबिक सोमवार तक पारा 38 डिग्री से ऊपर बना रहेगा, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है. नौ से 11 अप्रैल के बीच 35-37 डिग्री व रात का पारा 25 डिग्री के बीच तापमान रहने का अनुमान है. इससे रात का मौसम भी गर्म हो जायेगा. बादलों के भी आवाजाही के भी आसार बन रहे हैं.आर्द्रता घटकर 20 प्रतिशत पर पहुंची
तेज धूप व बारिश न होने से तापमान लगातार बढ़ रहा है. अधिकतम तापमान 39.1 और न्यूनतम 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आर्द्रता घटकर 20 % पर आ गयी. पछुआ हवा 12.4 किमी की रफ्तार से चलती रही. डॉ पांडेय ने बताया कि चक्रवाती हवाओं की सक्रियता के चलते सुबह शाम नम हवाएं और दिन में तेज धूप हो रही हैं. यह मौसम स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है.डॉक्टर बोले- तेज धूप से बचें
बनारस अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि तेज धूप से बचें. एसी और ठंडी चीजों का सेवन भी संभलकर करना होगा. मौसमी फल खाएं और पानी ज्यादा पीएं. साथ ही, कॉस्मेटिक्स या घरेलू नुस्खों से अपनी त्वचा की देखभाल भी करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है