गोपालगंज. न्यू पुलिस लाइन में 30 मार्च को आयोजित भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह की विशाल रैली के लिए भाजपा ने व्यापक प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रचार रथ को प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु, क्षेत्रीय प्रभारी संतोष रंजन राय, जिलाध्यक्ष संदीप गिरि, पूर्व मंत्री राजेश सिंह, सदर विधायक कुसुम देवी और भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी आदि ने भाजपा का झंडा दिखाकर रवाना किया. प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु ने बताया कि जिले के प्रत्येक गांव और कस्बे में प्रचार वाहन पहुंचेगा तथा केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचायेगा. इस प्रचार अभियान के तहत लोगों को 30 मार्च की रैली के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. भाजपा बिहार प्रदेश की ओर से रैली के निमंत्रण पत्र भेजे गये हैं. प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में लोगों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. मीडिया प्रभारी रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक प्रभारी एवं संयोजक नियुक्त किया है, जो संगठन के साथ मिलकर रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. इस रैली में प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता शामिल होंगे, जिसके लिए शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. गोपालगंज के हर गांव, टोले और मोहल्ले को इस रैली से जोड़ा जा रहा है, ताकि समाज के हर वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकें. इस अवसर पर दीपक कुमार दीपू, जयहिंद प्रसाद, चंद्रमोहन पांडेय, प्रकाश कुमार, रितेश सिंह, शानू सिंह, राजेश साहनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

