फुलवरिया. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राशन कार्डधारकों के लिए राहत की खबर है. जो लाभुक मई माह में किसी कारणवश अपना खाद्यान्न नहीं उठा सके थे, उन्हें अब जून माह के राशन के साथ मई का छूटा हुआ अनाज भी प्राप्त करने का अवसर दिया गया है. यह जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री निवास शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार मई माह का राशन वितरण 20 मई तक किया जाना था. जबकि जून माह का वितरण 22 मई से प्रारंभ हो चुका है. विभाग को जानकारी मिली कि कई लाभुक मई माह में राशन नहीं ले पाये हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे जून के राशन वितरण के साथ-साथ छूटे हुए लाभुकों को मई का खाद्यान्न भी वितरित करें. राशन प्राप्त करने के लिए लाभुकों को इ-पास मशीन में दो बार बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा. पहली बार सत्यापन से मई का तथा दूसरी बार से जून माह का राशन प्राप्त किया जा सकेगा. इस संबंध में आम सूचना के माध्यम से लाभुकों को जानकारी दी जा चुकी है. एमओ ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा सीमित अवधि के लिए है और इसे गंवाने वाले लाभुक स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे. उन्होंने सभी लाभुकों से समय पर राशन उठाव करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है