गोपालगंज. गर्मी के दौरान लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के तहत पेयजल समस्या के लिए पूर्व तैयारी के तहत डीएम प्रशांत कुमार सीएच द्वारा जिले के 14 प्रखंडों के लिए प्रति प्रखंड एक-एक अदद मरम्मत दल को चापाकल की मरम्मत एवं संप्रेषण कार्य के लिए वाहनों के साथ रवाना किया गया था. इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता पीएचइडी प्रदीप झा को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक प्रखंड के लिए चापाकल मरम्मत चलंत दल के सदस्य प्रतिदिन अपने-अपने संबंधित सीओ को अपने कार्यों का पूरा ब्योरा प्रतिदिन संध्या में उपलब्ध करायेंगे. वहीं, जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों के प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए आवश्यकता अनुसार आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करें.
लोगों केकी शिकायत के लिए बना कंट्रोल रूमआमजन की शिकायत के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 06156-224700 है. जिलावासी इस नंबर पर खराब चापाकल की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ-साथ जिले में शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रखंड वार कनीय अभियंता से आमजन अपनी शिकायत दर्ज कराकर चापाकल की मरम्मत करा सकते हैं.
कनीय अभियंता के नाम एवं मोबाइल नंबर, जहां शिकायत हो सकती है दर्ज
बरौली – जफर इकबाल – 8439482401कटेया – संजय कुमार – 6206859932हथुआ – अकलेश कुमार प्रसाद – 7541821468बैकुंठपुर – राहुल कुमार – 9471670446पंचदेवरी – कुंज बिहारी – 8160990659फुलवरिया – उत्तम कुमार – 7004548819मांझा – बलिन्द्र पंडित – 9968176812गोपालगंज – सैनुल्लाह आलम – 8083737229सिधवलिया – अजय कुमार – 8862837295उचकागांव – कुमारी निश्चल – 8840091540विजयीपुर – कुमारी निश्चल – 8840091540थावे – महबूब आलम – 8235765412भोरे – संतोष कुमार – 8539920434कुचायकोट – मनोज कुमार – 8709322682
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है