फुलवरिया. हथुआ प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में शनिवार को विधायक राजेश कुमार सिंह ने कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने चमारी पट्टी और बैरागी टोला पंचायत में नव निर्मित पीसीसी सड़कों का उद्घाटन फीता काटकर किया. इन सड़कों पर करीब 17 लाख रुपये की लागत आयी है. वहीं, गिदहा पंचायत के गिदहा कॉलोनी में सात लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण विधायक ने किया. समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं. ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित मुद्दे उठाये, जिस पर विधायक ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिया. कार्यक्रम में जिला पार्षद भरत यादव, दुर्गेश सिंह, मुखिया रामचंद्र राम, अशोक साह, श्रीराम शर्मा, सरपंच श्रीराम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि तपसी दीक्षित और पैक्स अध्यक्ष रमाकांत सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

