11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह से शाम तक जाम का पर्याय बना शहर, आगंतुकों का दम घोंट रहा जाम

बरौली. शहर के लिए जाम कोई नयी बात नहीं है लेकिन अब ये जाम कुछ अलग रूप ले रहा है. इससे चिंता बढ़ने लगी है.

बरौली. शहर के लिए जाम कोई नयी बात नहीं है लेकिन अब ये जाम कुछ अलग रूप ले रहा है. इससे चिंता बढ़ने लगी है. पहले एकाध घंटे जाम लगता था, लेकिन अब यह जाम सुबह से लेकर शाम तक रह रहा है. ऐसे में बाजार से गुजरने वाले सभी लोगों की परेशानी बढ़ी हीं है, बाजार के लोगों को भी परेशानी हो रही है और आते-जाते लोगों का जैसे दम घुट रहा है. हालांकि यह जाम बाजार के लोगों की हीं देन है, अगर दुकानदार अपनी दुकान सड़क पर लगाना बंद कर दें तो जाम कम लगेगा. इसके अलावा बाजार में बाइक से आने वाले लोग अपनी बाइक को बेतरतीब तरीके से लगा देते हैं, यह भी जाम का मुख्य कारण बन रहा है. अगर आप बाजार में घुस गये तो आपका साबका बाजार के भयंकर जाम से निश्चित रूप से पड़ेगा और एक बार फंस गये तो आप कब अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे ये कहना मुश्किल है. पहले तो यह जाम कम था लेकिन अब यह नजारा किसी एक दिन का नहीं है बल्कि रोजाना की यही स्थिति है. एक तो सड़क संकरी, उसपर दुकानदारों का आधी सड़क पर सामान रखकर सड़क पर कब्जा कर लेना जाम लगने का मुख्य कारण है. फिलहाल बरौली बाजार की स्थिति जाम को लेकर बहुत हीं दयनीय है. कहते हैं अधिकारी हमारा ध्यान शहर के जाम की ओर है, बहुत जल्द इस जाम के प्रति समुचित कार्रवाई कर शहर को जाममुक्त कराया जायेगा. सीमा देवी, चेयरपर्स, नप बरौली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel