गोपालगंज. मीरगंज में शनिवार की सुबह संदिग्ध हालत में एक युवक का चंवर में शव मिला है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के छठ घाट के पास की है. मृतक की पहचान वारिस अली के रूप में हुई, जो मीरगंज शहर के सब्जी मंडी राजू अली का पुत्र था. घटना की सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता पहुंचे और मामले की जांच की. एसडीपीओ ने कहा कि जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि मौत की वजह क्या है. वहीं, परिजनों का कहना था कि चेहल्लूम के दौरान युवक बाहर निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. काफी छानबीन करने के बाद मीरगंज छठ घाट के पास उसका शव मिला. मृतक के पॉकेट में कुछ पटाखा मिला है. परिवार वालों का कहना है कि वारिस अली पटाखा का कारोबार भी करता था. वहीं, मीरगंज पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

