थावे . थावे बाजार में ओवरब्रिज की दोनों तरफ जाम की समस्या गंभीर बन गयी है. यह समस्या न केवल स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है, बल्कि यह राहगीरों को भी प्रभावित कर रही है. ओवरब्रिज की दोनों तरफ जाम की समस्या का मुख्य कारण बाजार में आने-जाने वाले वाहनों की अधिक संख्या है. इसके अलावा ओवरब्रिज की दोनों तरफ की सड़क की चौड़ाई बहुत कम है. जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी होती है. इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन ने प्रयास किया, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है.
बिजली पोल की वजह एक तरफ से नहीं जाता चरपहिया
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ओवरब्रिज की एक तरफ बिजली का खंभा रोड के बीच में लगा होने के कारण एक तरफ से चरपहिया वाहन का आना जाना बंद है. इसके चलते एक ही तरफ से चरपहिया वाहन का आना-जाना लगा रहता है, इसके चलते जाम की समस्या बराबर बनी रहती है. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि प्रशासन को ओवरब्रिज की दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे वाहनों को पार्क करने में आसानी होगी और जाम की समस्या भी कम होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

