बैकुंठपुर. प्रखंड के अनुग्रह स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वित्तीय ज्ञान और जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का नेतृत्व दिघवा दुबौली शाखा के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने किया. उन्होंने छात्रों को वित्तीय साक्षरता के महत्व को समझाते हुए बताया कि बैंक स्कूलों में वित्तीय शिक्षा सामग्री जैसे पुस्तकें, वीडियो और ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध कराकर जागरूकता फैला रहा है. साथ ही वित्तीय सलाहकार, प्रतियोगिताएं और प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों में वित्तीय निर्णय लेने की क्षमता, अनुशासन और भविष्य की योजना विकसित की जा सकती है. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. इस पहल की सराहना करते हुए विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इससे छात्र कम उम्र से ही जिम्मेदार वित्तीय व्यवहार सीख सकेंगे और अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

