गोपालगंज. अग्निशमन विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. सेवा सप्ताह के दूसरे दिन स्कूली छात्राओं ने जहां जागरूकता रैली निकाली. वहीं विभाग की ओर से मॉकड्रिल कर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अग्निशामालय से हुई, जहां विभाग के कर्मियों को योग कराया गया. इसके बाद एसएस बालिका उच्च माध्यामिक विद्यालय की छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. विद्यालय से निकली यह प्रभातफेरी विभिन्न चौक से होती हुई पोस्ट ऑफिस मोड़ तक गयी, इसके बाद पुन: स्कूल तक पहुंची. इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मॉक ड्रिल की. इसमें अगलगी के समय बचाव की जानकारी दी गयी. साथ ही अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की जानकारी ली गयी. सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार परवाना के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर अग्निक शंकर कुमार यादव, अमन आनंद, लालू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राेहित सिंह, सुचित कुमार, निशी सिंह, शांति कुमारी, सुलेखा कुमारी, कलावती कुमारी, अग्निक चालक पंकज कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है