उचकागांव. मीरगंज शहर स्थित साहु जैन बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज के तत्वावधान में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम फेज-6 के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं से अवगत कराया. कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय की शिक्षिका हमदम अंजुम ने कहा कि भारत सरकार पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय से जुड़े छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में उद्यमी बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण दे रही है. छात्राएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अपना करियर बनाकर समाज में नयी पहचान स्थापित कर सकती हैं. साहु जैन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अलख कुमार शुक्ला ने छात्राओं और अभिभावकों को विज्ञान ज्योति कार्यक्रम की विशेषताओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को विज्ञान विषयक जानकारी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे अपने भविष्य को सशक्त दिशा दे सकें. मौके पर शकीला खातून, शशि भूषण मिश्रा, पवन कुमार यादव, भरत कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, सुम्मनुप्रा, संतोष कुमार, नेहा कुमारी, नीतीश कुमार, पीयूष उपाध्याय, कुमारी बबीता सिंह, शफीकुल्लाह, कुमारी सिन्धु, उमेश कुमार यादव, संगीता तिवारी, जागृति कुमारी, अनिल, गोविंदा कुमार, सत्य नारायण सिंह, मुकेश कुमार यादव सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

