गोपालगंज. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी- 2024) उत्तीर्ण जिन अभ्यर्थियों ने अब तक रिपोर्ट कार्ड प्राप्त नहीं किया है, उनके लिए जरूरी खबर है. शिक्षा विभाग की ओर से एक बार फिर एसटीइटी के रिजल्ट का वितरण किया जायेगा. शिक्षा विभाग के परिसर में ही स्थित राजकीय राजकीय बुनियादी विद्यालय में 16 अप्रैल से रिजल्ट का वितरण होगा. अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक अपना रिपोर्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा ने सूचना जारी किया है. इसमें बताया गया है कि अभ्यर्थी सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियाें को एसटीइटी परीक्षा के एडमिट कार्ड की छायाप्रति तथा मूल आधार कार्ड लाना होगा. अवकाश वाले दिन वितरण कार्य बंद रहेगा. प्रमाण पत्र वितरण के लिए सौरभ कुमार तिवारी को नोडल कर्मी बनाया गया है. बता दें कि इसके पूर्व रिपोर्ट कार्ड का वितरण दो अप्रैल से चार अप्रैल तक किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है