विजयीपुर. प्रखंड मुख्यालय में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत 95 प्रतिशत एसआइआर प्रपत्र अपलोड करने के लिए मंगलवार से विशेष कैंप शुरू हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बुधवार तक हर हाल में लक्ष्य हासिल करने का आदेश दिया गया है. कैंप में सभी बीएलओ को तैनात किया गया है. दोपहर बाद से हथुआ के डीसीएलआर वसीम अकरम स्वयं निगरानी कर रहे हैं. वहीं बीडीओ मनोज कुमार, सीओ वेद प्रकाश नारायण, जेएसएस बसंत कुमार सहित प्रखंड व अंचल कर्मियों की ड्यूटी भी जांच व निगरानी के लिए लगायी गयी है. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि अब तक लगभग 92% अपलोडिंग पूरी हो चुकी है. निर्वाचन अधिकारी के सख्त निर्देश के अनुसार 20 अगस्त तक 95% लक्ष्य अनिवार्य रूप से हासिल करना है. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह आठ बजे से बीएलओ लगातार प्रपत्र अपलोड कर रहे हैं और देर रात तक तय लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

