22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन जीने की कला सिखाती है श्रीराम कथा : शिक्षा मंत्री

भोरे. सिसई में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम जानकी प्राणप्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा महोत्सव के चौथे दिन बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विशेष रूप से भाग लिया.

भोरे. सिसई में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम जानकी प्राणप्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा महोत्सव के चौथे दिन बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विशेष रूप से भाग लिया. मंत्री के आगमन पर आयोजन समिति द्वारा उन्हें पुष्पमाला और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. शिवानी किशोरी जी से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा, “यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. भगवान श्रीराम का चरित्र इस संसार में अद्वितीय है – वे परम उदार, दयालु और मार्गदर्शक हैं. उनका नाम ही स्वयं भगवान से बड़ा है और यदि श्रद्धा सच्ची हो, तो पत्थर पर लिखा नाम भी पानी में तैरने लगता है.” उन्होंने आगे कहा, “श्रीराम कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है. इसका श्रवण मात्र ही प्रभु की कृपा को आकर्षित करता है.” कार्यक्रम में मंत्री ने पूज्य आचार्यों के सान्निध्य में पूजन-अर्चन भी किया और आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए पुनः पटना रवाना हो गये. 2 मई से प्रारंभ यह भव्य नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव 10 मई तक प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से शाम 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. कथावाचन वृंदावन से पधारीं पूज्य शिवानी किशोरी जी एवं श्री राम अवध शुक्ल जी द्वारा किया जा रहा है. कथा में अब तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. शिवानी किशोरी जी ने श्रीराम जन्म, हनुमान जन्मोत्सव, विश्वामित्र यज्ञ, जनकपुर लीलाएं, धनुषभंग तथा परशुराम चरित्र जैसे प्रसंगों का अद्भुत शैली में वर्णन किया. वहीं, कथावाचक श्रीराम अवध शुक्ल ने कहा कि “प्रभु ने मानव शरीर रचा लेकिन पुरुषार्थ मानव का धर्म है. बिना परिश्रम कुछ भी संभव नहीं. रामकथा हर जीव की व्यथा का समाधान है.” कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों – मुखिया श्रीमती अन्नु मिश्रा, डबलू मिश्रा, केशव मिश्र, कृष्णानंद ओझा, ध्रुवदेव उपाध्याय, रमाशंकर प्रसाद, कुंज बिहारी मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, शत्रुघ्न मिश्र, विजय शंकर मिश्र, पवन मिश्रा, बाबूलाल गुप्ता, शैलेश मिश्र, तनु तिवारी, ललन मिश्र, बैरिस्टर कमकर, दशरथ प्रसाद, लालबहादुर शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel