मांझा. बरौली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से ठीक पहले जन सुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो कद्दावर नेता जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 के प्रतिनिधि इ विकास कुमार सिंह और सफापुर पंचायत के मुखिया सह मांझा मुखिया संघ के अध्यक्ष मंटू सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलायी. उन्हें पार्टी का गमछा पहनाया और मिठाई खिलायी. इ विकास कुमार सिंह जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य और स्टेट कोर कमेटी के सदस्य रह चुके हैं. उन्हें पार्टी ने पश्चिमी चंपारण का प्रभारी भी बनाया था. कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर जन सुराज से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” के विजन से प्रभावित होकर वे बीजेपी में शामिल हुए हैं. वे पार्टी में एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे और 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. मंटू सिंह ने भी बीजेपी नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक साहनी, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, गोपालगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. समर्थकों ने दोनों नेताओं के बीजेपी में आने से बरौली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

