19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाजसेवा में मुफ्त आंखों का ऑपरेशन व चिकित्सा शिविर जारी रखेगा रोटरी क्लब

गोपालगंज. रोटरी क्लब गोपालगंज ने समाजसेवा के लिए कई नये संकल्प लिये हैं. क्लब के जोन 16 के असिस्टेंट गवर्नर डॉ अमरेश कुमार ने घोषणा की कि असहाय मोतियाबिंद मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन कराने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

गोपालगंज. रोटरी क्लब गोपालगंज ने समाजसेवा के लिए कई नये संकल्प लिये हैं. क्लब के जोन 16 के असिस्टेंट गवर्नर डॉ अमरेश कुमार ने घोषणा की कि असहाय मोतियाबिंद मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन कराने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. मौका था रोटरी क्लब गोपालगंज के चौथा स्थापना दिवस समारोह का. समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ मनकेश्वर सिंह ने कहा कि नये सत्र में मुफ्त चिकित्सा शिविर, स्कूलों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, स्कूली बच्चों की आंखों की जांच कर मुफ्त चश्मा वितरण, पौधारोपण और दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने रोटरी की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया और क्लब को समाजहित में शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में और सक्रिय होने की सलाह दी. मुख्य अतिथि पूर्व गवर्नर डॉ बिंदु सिंह ने रोटरी के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय योगदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्लब गोपालगंज को चिकित्सा कार्यों के लिए ग्लोबल ग्रांट फंड उपलब्ध कराने में वह विशेष रुचि लेंगी.

नये सत्र के लिए डॉ मनकेश्वर बने अध्यक्ष

नये सत्र के लिए डॉ मनकेश्वर सिंह अध्यक्ष, डॉ सुशील कुमार सिंह सचिव और प्रभुनाथ सिंह कोषाध्यक्ष चुने गये. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में डॉ रहमत अली, डॉ शिवेंदु तिवारी, इं. विकास कुमार सिंह, डॉ संदीप कुमार, डॉ बी कुमार, अजय सिंह और विकास केडिया शामिल किये गये. कार्यक्रम में मुख्य मंचासीन अतिथियों के अलावा रोटरी जोन 16 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन इकबाल राजा, रोटरी क्लब ऑफ बेतिया सेंट्रल, नरकटियागंज और सीवान संकल्प के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे.

जिप अध्यक्ष से लेकर डॉक्टर तक हुए सम्मानित

जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कौशल्या सिंह, डॉ जसीमुद्दीन, डॉ अभिषेक शेखर सिंह, सीवान के डॉ शरद चौधरी, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार गुप्ता, वर्तमान अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, चार्टर्ड एकाउंटेंट अनूप कुमार शाश्वत और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब के सदस्य मोहित कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आयोजन स्थल उपलब्ध कराया. इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel