थावे. स्थानीय प्रखंड की पंचायतों में भूमि संबंधी कागजात की अशुद्धियों को दूर कराने के लिए सीओ कुमारी रूपम शर्मा के निर्देश पर प्रचार-प्रसार युद्ध स्तर पर जारी है. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महा अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से विभाग की टीम घर-घर और पंचायत स्तर पर पहुंचकर जमीन से जुड़े अभिलेखों की त्रुटियों को ठीक करेगी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रखंड कार्यालय के चक्कर से बचाकर उनके भूमि दस्तावेज सही कराना है. सीओ ने बताया कि अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ लें, इसके लिए पंचायतों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

