23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव जीवन को सहज व दिव्य बनाकर मोक्ष दिलाती है रामकथा : डॉ पुंडरीक

भोरे. सिसई उत्तर टोला स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है.

भोरे. सिसई उत्तर टोला स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. वहीं श्रीरामचरितमानस कथा के चौथे दिन कथावाचक काशी से आये अंतरराष्ट्रीय कथावाचक डॉ पुंडरीक जी महाराज ने भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं तथा विश्वामित्र यज्ञ की रक्षा के प्रसंग को विस्तार से प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम ने महर्षि विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा कर धर्म की पुनर्स्थापना की. यज्ञ केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है. यह श्रेष्ठ कर्म, अनुशासन, सहयोग और आत्मसमर्पण की जीवंत प्रेरणा है. समाज का संगठन और नागरिकता का विकास यज्ञीय जीवनशैली में निहित है. पुंडरीक जी महाराज ने बताया कि भगवान श्रीराम द्वारा ताड़का वध केवल राक्षसी का अंत नहीं, बल्कि अविद्या, विकार और दुर्गुणों के प्रतीक का विनाश है. उन्होंने कहा कि “भगवान उद्धार करते हैं, संत सुधार करते हैं. ” ताड़का रूपी अविद्या जब तक मन में है, तब तक भक्ति पथ अवरुद्ध रहता है. कथावाचक ने श्रीराम के जन्म की पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए बताया कि रामकथा स्वयं यज्ञमय है. उनका जन्म श्रेष्ठ यज्ञ के फलस्वरूप हुआ और आगे का समस्त जीवन धर्म और यज्ञ की रक्षा के लिए समर्पित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel